पीटीईटी बीए बीएड, बीएससी B.Ed, 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम हेतु काउंसलिंग शुरू : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

विद्यार्थी दिनांक 13 अगस्त 2020 तक ₹5000 रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन अथवा बैंक में जमा करवा कर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
महाविद्यालय चयन हेतु पोर्टल पर लिंक 9/10/2020 से शुरू होगा जोकि 14/10/2020 तक रहेगा,
महाविद्यालय चयन हेतु विद्यार्थी को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹5000 ऑनलाइन अथवा बैंक के माध्यम से जमा करवाने होंगे उसके उपरांत वह 9 तारीख से महाविद्यालय हेतु चयन कर सकते हैं।
ptet counsling

01.ऑनलाइन काउंसेलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाकर शुल्क रु 5000 /- ऑनलाइन अथवा बैंक में जमा करवाना | :07-10-2020 से 13-10-2020
02.महाविधालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना (शुल्क रु 5000 /- जमा के पाश्चात्)09-10-2020 से 14-10-2020

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1.आवेदन करने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
2.साइड ओपन होने के बाद रजिस्टर फॉर काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें जैसा कि आपको फोटो दिख रहा होगा 

वेबसाइट लिंक - Click Hear

3.न्यू वेबसाइट ओपन होने के बाद उसमें चाहे गई सूचना रोल नंबर आईडी नेम मदर्स नेम डेट ऑफ बर्थ पर आप किस तरह से पेमेंट करना चाहते हैं वह सिलेक्ट कीजिए और फिर लॉगिन पर क्लिक कीजिए


4.लॉगइन होने के बाद चाहे गई समस्त सूचना फील करके फॉर्म को सबमिट कर दीजिए

धन्यावद 

पीटीईटी द्वारा b.a. B.Ed बीएससी B.Ed 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम हेतु प्री परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फोटो में दिखाया जाए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं
Ptet result

पीटीईटी रिजल्ट स्टेप बाय स्टेप
1.पीटीईटी की ऑफिशल साइट ओपन करने के बाद रिजल्ट b.a. B.Ed बीएससी B.Ed 4 वर्षीय वाला आइकन पर क्लिक कीजिए 

2.न्यू पेज ओपन होने के बाद रिजल्ट इंटीग्रेटेड 2020 पर क्लिक कीजिए 

3.न्यू विंडो में एंटर रोल नंबर के यहां पर आपका रोल नंबर लिखकर प्रोसीड पर क्लिक कीजिए 

4.जैसे ही प्रोसीड पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो हो जाएगा
 
Official PTET site-

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

और नया पुराने
Publication of any key/guidebook to any textbook published by any university/board as part of their prescribed syllabus , does not violate the principles and laws of copyright . It is open to any member of the public to publish reviews/criticism/guide/key to the said website.