Paytm App को Google Play Store से हटाया

 Paytm App को Google Play Store से हटाया  

गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया है पेटीएम ऐप जो कि इंडिया में ऑनलाइन मनी ट्रांजैक्शन हेतु अत्यधिक प्रचलित एप्प है. इसमें रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन गेमिंग, मनी ट्रांसफर आदि बहुत सारे फीचर्स हैं गूगल ने इस ऐप को प्ले स्टोर से इसलिए हटाया कि यह एक कसीनो एवं सट्टेबाजी के अंदर आती है यह अपने यूजर्स को गेम खेलने के बहाने सट्टेबाजी का कार्य करता है

 Google ने कहा "हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं या खेल सट्टेबाजी की सुविधा देने वाले किसी भी अनियमित जुआ ऐप्स का समर्थन करते हैं। इसमें यह भी शामिल है  Paytm ऐप उपभोक्ताओं को बाहरी वेबसाइट पर ले जाता है जो उन्हें असली पैसे / नकद पुरस्कार जीतने के लिए भुगतान किए गए टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति देता है।


Paytm App को Google Play Store से हटाया


अगर आप प्ले स्टोर पर पेटीएम सर्च करोगे तो आपको पेटीएम की मुख्य ऐप नहीं दिखेगी जैसा कि आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा होगा


Paytm App को Google Play Store से हटाया

क्या Paytm खतरनाक तो नही? 

     अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि क्या यह ऐप सुरक्षित है क्योंकि हम इस ऐप से अपना बैंक अकाउंट लिंक किए हुए हैं एवं बैंक की सारी अथॉरिटी इस ऐप के पास में है जिस तरह से गूगल ने इस ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटाया है इसका अर्थ यही साबित होता है कि इस ऐप को यूज करना खतरनाक हो सकता है,

    साथ ही हम यह भी कह सकते हैं कि गूगल ने अपने खुद का गूगल पे Google Pay एप्प मनी ट्रांजैक्शन हेतु अवेलेबल करवा रखा है, तो हो सकता है उसने इस ऐप को टक्कर देने हेतु अथवा अपनी मार्किट वेल्यु को बढ़ाने हेतु पेटीएम को हटा दिया हो.

इस पर Paytm ने यह Tweet किया-

Paytm App को Google Play Store से हटाया



    अब इसके बाद आप क्या करने वाले हे ? क्या ईस app को इस्तेमाल करेंगे क्या अपने मोबाइल से हटा देंगे, हमे कमेंट में जरुर बताए .... 

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

और नया पुराने
Publication of any key/guidebook to any textbook published by any university/board as part of their prescribed syllabus , does not violate the principles and laws of copyright . It is open to any member of the public to publish reviews/criticism/guide/key to the said website.