Paytm App को Google Play Store से हटाया
गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया है पेटीएम ऐप जो कि इंडिया में ऑनलाइन मनी ट्रांजैक्शन हेतु अत्यधिक प्रचलित एप्प है. इसमें रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन गेमिंग, मनी ट्रांसफर आदि बहुत सारे फीचर्स हैं गूगल ने इस ऐप को प्ले स्टोर से इसलिए हटाया कि यह एक कसीनो एवं सट्टेबाजी के अंदर आती है यह अपने यूजर्स को गेम खेलने के बहाने सट्टेबाजी का कार्य करता है
क्या Paytm खतरनाक तो नही?
साथ ही हम यह भी कह सकते हैं कि गूगल ने अपने खुद का गूगल पे Google Pay एप्प मनी ट्रांजैक्शन हेतु अवेलेबल करवा रखा है, तो हो सकता है उसने इस ऐप को टक्कर देने हेतु अथवा अपनी मार्किट वेल्यु को बढ़ाने हेतु पेटीएम को हटा दिया हो.
इस पर Paytm ने यह Tweet किया-
अब इसके बाद आप क्या करने वाले हे ? क्या ईस app को इस्तेमाल करेंगे क्या अपने मोबाइल से हटा देंगे, हमे कमेंट में जरुर बताए ....