ANM प्रशिक्षण 2020-21 प्रवेश हेतु विज्ञप्ति : ऐसे करे आवेदन


ANM प्रशिक्षण 2020 - 21 प्रवेश हेतु विज्ञप्ति  

    राजस्थान सरकार निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें , राजस्थान  की  ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की हैं| 
  इस हेतु निवेशालय के अधीन संचालित राजकीय स्कूल्स में सत्र 2020-21 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दिनांक 31.07.2020 से दिनांक 31.08.2020 ( सांय 6:00 बजे ) तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । आवेदन हेतु पात्रता / योग्यता की प्रमुख शर्ते निम्नानुसार है :


शैक्षणिक योग्यता - 12 उत्तीर्ण  (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , राजस्थान , अजमेर से सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा अथवा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , राजस्थान , अजमेर द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड की इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।) 

आयु  आयु दिनांक 31.12.2020 को 17 वर्ष से कम तथा 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग ( MBC ) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की नियमानुसार छूट देय है । 

सीटों की संख्या - 1590 सीटे 

आरक्षण नियमानुसार



प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष ( 18 माह + 6 माह इन्टर्नशिप ) 

चयन प्रक्रिया-   जिला स्तरीय मेरिट के अनुसार जिला मुख्यालय पर काउंसलिंग द्वारा होगा । सत्र आरम्भ होने की सम्भावित तिथि 1 अक्टूबर , 2020 है ।

आवेदन शुल्क 20 / - रूपये ( अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए निःशुल्क ) 

विभागीय वैबसाईटwww.rajswasthya.nic.in  

आवेदन प्रक्रिया- ऑफलाइन  

आवेदन यहां से डाउनलोड करे-  Application Form

ऐसे करे आवेदन 
दिए गए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर चाही गई सम्पूर्ण जानकरी फिल करे.  साथ में सहायक दस्तावेज कक्षा 10 व 12 की अंकतालिका, (फीस पोस्टल ऑर्डर), आरक्षण हेतु प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, सबंधित सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी स्वयं द्वारा सत्यापित सलग्न कर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जो आपके जिले के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी है , के कार्यालय में दिनांक 31:8:20 को सायं 6:00 बजे तक प्रस्तुत करें । ( आवेदन पत्र रजिस्टर्ड / साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते है ।) निदेशालय को भिजवाए जाने वाले आवेदन पत्र ही वैलिड है।  




एजुकेशन संबन्धित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़े -

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

और नया पुराने
Publication of any key/guidebook to any textbook published by any university/board as part of their prescribed syllabus , does not violate the principles and laws of copyright . It is open to any member of the public to publish reviews/criticism/guide/key to the said website.