ओबीसी उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु इस बार विभाग ने हटाया 60% का प्रावधान


ओबीसी स्कॉलरशिप

Information- 

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020 अन्य पिछड़ा वर्ग अर्थात ओबीसी वाले विद्यार्थियों के लिए इस बार सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा 60% अंक वाला प्रावधान समाप्त कर दिया है,इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से प्रोन्नत एवं परीक्षा नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों के पास अंक तालिका एवं अंक तालिका में प्रतिशत उपलब्ध नहीं है।

गत वर्ष विभाग ने विद्यार्थियों के पूर्व उत्तीर्ण कक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति हेतु योग्य माना था| 

इस प्रावधान को हटाने से बहुत से विद्यार्थियों का लाभ मिलेगा |

 साथ ही सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने इस बार  पहले आओ पहले पाओ की सुविधा रखी गई है अर्थात जो विद्यार्थी पहले आवेदन करेगा उसको पूर्व में छात्रवृत्ति मिलेगी और जितना भी बजट होगा वह पहले प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों मे योग्य विद्यार्थियों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अधिक समझे 

अतः ओबीसी वालों के लिए उचित यही रहेगा कि वह जल्द ही स्कॉलरशिप आवेदन कर दें

YouTube Video-अधिक समझे

Official Notification-  



एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

और नया पुराने
Publication of any key/guidebook to any textbook published by any university/board as part of their prescribed syllabus , does not violate the principles and laws of copyright . It is open to any member of the public to publish reviews/criticism/guide/key to the said website.