मननशील रिपोर्ट : डी एल एड प्रथम वर्ष इन्टरशिप डायरी - KKR Education

Breaking

Post Top Ad

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

मननशील रिपोर्ट : डी एल एड प्रथम वर्ष इन्टरशिप डायरी

मननशील रिपोर्ट

मननशील रिपोर्ट का अर्थ

    विद्यार्थी शिक्षक अपने विद्यालय अनुभव कार्यक्रम के आधार पर अपने अनुभवों को एक रिपोर्ट के रूप में लिखेंगे । इस प्रकार का अनुभव लेखन उन्हें अपनी अवधारणाओं व अनुभवों पर मनन करने का अवसर देता है वे अपनी पूर्व निर्धारित धारणाओं व वर्तमान में उभरी धारणाओं के द्वन्द्व से उभरकर किसी समस्या का सकारात्मक विश्लेषण प्रस्तुत कर सकेंगे। इस अनुभव में विद्यालय के शैक्षणिक व सह शैक्षणिक पहलुओं, संसाधनों, परिवेशगत प्रभावों, सामुदायिक पक्ष आदि को आधार बनाया जा सकता है तथा अन्य कई पक्षों को भी शामिल किया जा सकता है जो एक विद्यालय विशेष में एक विशिष्ट पहलू है । इस प्रकार के लेखन में निष्पक्षता, मौलिकता व तार्किकता का निर्वहन होना चाहिए। विद्यार्थी-शिक्षक इन्हें विवरणात्मक रूप में लिखने के बजाय परिस्थितियों का विश्लेषण स्वयं के मनन के आधार पर करेंगे । सुविधा की दृष्टि से निम्न प्रकार प्रारूप तैयार कर मननशील रिपोर्ट कार्य किया जा सकता है

मननशील का अर्थ

1. विद्यालय के बारे में मेरी पूर्व कल्पना

2. उक्त विद्यालय की वर्तमान स्थिति

3. वर्तमान स्थिति के मूल कारण

4. वर्तमान स्थिति के प्रशंसनीय कार्य

5. मेरी विद्यालय की पूर्व कल्पना के प्रतिकूल होने में परिस्थितियाँ व औचित्य

6.सुधारात्मक सुझाव
केस स्टडी कैसे बनाते हैं
मननशील का अर्थ

मननशील रिपोर्ट pdf

क्रियात्मक शोध की फाइल
क्रियात्मक अनुसंधान ppt



DOWNLOAD PDF

मननशील रिपोर्ट : डी एल एड प्रथम वर्ष इन्टरशिप डायरी


XXX


1 टिप्पणी:

  1. सर आपको बहुत बहुत धन्यवाद आपसे निवेदन है कि सर्वे,,, प्रोफाइल,,, केस स्टेडी बीएसटीसी फ़ास्ट ईयर की डायरिया PDF भेजने की karpa करे,,,

    जवाब देंहटाएं

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?