NHM कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर के 6310 संविदा पदों पर निकली भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर तक बढाई

NHM कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर के 6310 संविदा पदों पर निकली भर्ती

   एनएचएम के अन्तर्गत कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर के संविदा पदों पर भर्ती -
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( राज्य स्वास्थ्य समिति ) , राजस्थान के अन्तर्गत सब हैल्थ सेन्टर हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर पर कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर के 6310 संविदा पदों पर अभ्यर्थियों के चयन हेतु ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है । उक्त पद पर आवेदन करने के संबंध में पदों का विवरण न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता , अधिकतम आयु , मासिक मानदेय , आवेदन शुल्क आदि का विस्तृत विवरण इस प्रकार हे -
विभाग -
निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
पद -
कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (संविदा)
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता-  
B.Sc./ Nurse (GNM or B.Sc.)/ BAMS + Registered in Rajasthan Nurse Council 

अधिकतम आयु - 
18-45 Year
मासिक मानदेय- 
25000/- Per month
कुल पद -
6310 संविदा पद
आवेदन तिथि-
 2 सितंबर 2020 से 16 सितंबर 2020 : आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर तक बढाई

आवेदन शुल्क -
  • GEN./OBC-                            400/-
  • SC/ST/OTHER-                      300/-
  • PH/WIDOW/DIVORCEE-     200/-


ऑफिसियल नोटिफिकेशन - 


विभागीय वैबसाइट -

ऑनलाइन आवेदन  हेतु लिंक - 

ऐसे करे आवेदन - आवेदन करने हेतु वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके आधार नंबर लिखे और apply पर क्लिक करे, मोबाइल पर प्राप्त OTP लिख कर यस पर क्लिक कर अप्लाई करे. उसके बाद नेक्स्ट पेज में चाही गई समस्त जानकारी लिखकर आवश्यक दस्तावेज एवं फोटो सिग्नेचर अपलोड करें, पेमेंट करने से पूर्व एक बार समस्त जानकरी ध्यान पूर्वक पढ़ लेवे, उसके बाद सबमिट करे.

सम्पूर्ण जानकरी वीडियो के माध्यम  से समझिए 


सिलेबस - निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सिलेबस डाउनलोड करें 

एजुकेशन संबन्धित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़े -



एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

और नया पुराने
Publication of any key/guidebook to any textbook published by any university/board as part of their prescribed syllabus , does not violate the principles and laws of copyright . It is open to any member of the public to publish reviews/criticism/guide/key to the said website.