मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : Insurance

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana : Insurance
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana : Insurance

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है व लाभ

इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा एक वर्ष में 5 लाख तक का स्वस्थ बीमा Insurance दिया जाता है जिसमें इस योजना में आने वाली किसी भी अस्पताल में हम फ्री में अपना इलाज करवा सकते है व इस योजना में पांच लाख का इलाज एक साल में फ्री में करवा सकते है उसके अगले वर्ष फिर 5 लाख एक का फ्री इलाज करवा सकते है इलाज में होने वाला खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है हमें किसी प्रकार का भुगतान अस्पताल में नही करना होता हैInsurance

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा Insurance योजना के पात्रता व दस्तावेज

1 सभी NFSA लाभार्थी परिवारInsurance

2 सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में शामिल परिवारInsurance

3 समस्त विभागों के संविदाकर्मीInsurance

4 लघु व सीमांत किसानInsurance

5 इसके अतिरिक्त सभी जनआधार कार्डधारी परिवार

6 आधार कार्ड

7 राशन कार्ड

8 जन-आधार कार्ड या जन-आधार कार्ड रसीद संख्याInsurance

लेकिन जनआधार कार्ड धारी परिवार को 850रु का प्रीमियम का भुगतान करना होंगा तभी लाभ मिलेगाInsurance

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा Insurance योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरे

1 इसका आवेदन ई-मित्र व SSO पोर्टल से कर सकते हैInsurance

2 NFSA परिवार को जन आधार कार्ड में राशन कार्ड को ई-मित्र से अपडेट करना होगा

3 सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल परिवार को ई-मित्र से SECC सीडींग करानी होंगी

4 इसके अतिरिक्त सभी वर्ग को ई-मित्र से आवेदन करना होगा

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीकरण कैसे करे

1 प्रत्येक वर्ष नवीकरण अपने विभाग कर लेगाInsurance

2 लेकिन जन-आधार कार्डधारी परिवार को नवीकरण के लिए 850रु प्रीमियम का भुगतान ई-मित्र के दुवारा करना होगा तभी नवीकरण पूर्ण होगाInsurance

चीरंजीवी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना

के संदर्भ में मैं 💐कुछ आमजन के सवालों का उत्तर 

*ईमित्र सम्बंधित कार्य के लिए पूरे राजस्थान में इस लोकडाउन मे भी कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार खुले रहेंगे सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक*

*#निम्न_पॉइंट* 👇👇👇

1. राजस्थान के निवासी हैं तथा उनको ₹2 किलो वाले गेहूं,  या bpl, state bpl यानि (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013) के तहत पात्रता रखते हैं उन परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है ना ही ईमित्र पर संपर्क करने की जरूरत है उनका रजिस्ट्रेशन ऑटोसिस्टम से हो गया है तथा अब 1 मई से अगर किसी भी परिवार के सदस्य हॉस्पिटलाइज होने की जरूरत पड़े तो वहां आधार कार्ड जनाधार कार्ड  बताने पर उनका इलाज निशुल्क हो जाएगा अतः भ्रमित ना हो!

2. ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड पर ₹2 किलो वाले गेहूं नहीं मिलते हैं अगर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत ₹2000 मिलते हैं और सीमांत या लघु कृषक की श्रेणी में वह परिवार आता है तो उनका रजिस्ट्रेशन  ईमित्र पर करवाना अनिवार्य है लेकिन रजिस्ट्रेशन फीस 850 रुपये उनके नहीं लगेगे !

3. ऐसे परिवार जो उपरोक्त दोनों श्रेणियों में पात्रता नहीं रखते हैं तथा उनको राज्य सरकार व केंद्र सरकार  की तरफ से 2020 में कोविड-19 ग्रसित ₹2500 की सहायता अगर मिली है तो उनको रजिस्ट्रेशन करवाना है लेकिन  निशुल्क है !

4. ऐसे परिवार जो उपरोक्त तीनों श्रेणियों की पात्रता नहीं रखते हैं लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र में है या कोई सविंदा पर लगे हुए कर्मचारी हैं तो उनको रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं लेकिन उनको भी निशुल्क रजिस्ट्रेशन होगा!

5. ऐसे परिवार जो उपरोक्त सभी श्रेणियों की पात्रता नहीं रखते हैं उन परिवारों को 1 वर्ष के 850 रुपये पे करने पर ₹500000 तक हॉस्पिटल का इलाज निशुल्क किया जाएगा अतः विशेषकर इन श्रेणी के परिवारों को ईमित्र से संपर्क करना है अति आवश्यक हैं!

6. ऐसे परिवार जो अपने परिवार में किसी एक सदस्य राज्य कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं उनको भी स्वास्थ्य बीमा हमें रजिस्ट्रेशन करवाना है लेकिन वह चीरंजीवी में नहीं करवाना है उनके लिए राज्य सरकार ने अलग से व्यवस्था की जो उनके कर्मचारी पहचान id से होगा ! तथा ऐसे परिवार है जिनके उक्त सभी श्रेणियों में पात्रता नही रखते है और केंद्रीय कर्मचारि है तो उनको जन आधार बनाकर 850 पेमेंट करके उक्त योजना का फायदा उठा सकते हैं!

उक्त योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास जन आधार कार्ड होना अति आवश्यक है अगर जन आधार कार्ड नहीं है भामाशाह कार्ड बना हुआ है तो तो भी रजिस्ट्रेशन हो जाएगा इसमें एक सदस्य को उपस्थित होना या उस जनाधार में रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी के द्वारा सत्यापन होने पर भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है

इस योजना का रजिस्ट्रेशन कहां होगा कैसे होगा क्या फायदा है
रजिस्ट्रेशन करने के लिए मैंने आपको ऊपर बता दिया है कि जन आधार कार्ड होने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा!

रजिस्ट्रेशन करने के बाद यह योजना कब लागू होगी और कैसे काम करेगी और कौन से हॉस्पिटल में काम आएगी और कौन सी बीमारी में कितना खर्च राज्य सरकार अपने पास से देंगी:-
*इस योजना के तहत हर जिले के अंदर एक लिस्ट पीडीएफ सरकार ने हॉस्पिटलो की जारी की है जिस में चयनित हॉस्पिटलो  के नाम लिखे हुए हैं उन्हीं हॉस्पिटलों में इस योजना के तहत नि:शुल्क इलाज होगा! निःशुल्क इलाज का खर्चा जब मिलेगा तब वह मरीज हॉस्पिटल में भर्ती रहेगा तो ही उसे फायदा मिलेगा और ये योजना 1 मई 2021 से प्रारंभ होगी और नॉर्मल बीमारी के अधिकतम ₹50000 1 साल के राज्य सरकार भरेगी तथा गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 450000 ₹ राज्य सरकार देगी इस प्रकार से कुल मिलाकर 500000 तक नि:शुल्क इलाज होगा !*

इसके अलावा कोराना काल में किसी मरीज को कोरोना पॉजिटिव होने पर भर्ती रहता है तो तब भी इस योजना के योजना के तहत उसका इलाज नि:शुल्क होगा


   ✔️ माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में Universal Health Coverage लागू करने की बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में दिनांक 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत की जा रही है । मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में वर्तमान में लाभान्वित खाद्य सुरक्षा अधिनियम ( एनएफएसए ) एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना ( एसईसीसी ) 2011 के 1.10 करोड परिवारों के साथ - साथ प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों एवं लघु एवं सीमांत कृषकों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा । इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार प्रीमियम राशि का प्रति वर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते है । उक्त संदर्भ में संविदा कार्मिकों , लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा अन्य श्रेणी के परिवारों को योजनार्तगत पंजीकरण करवाना आवश्यक है । Insurance

   ✔️ यह पंजीकरण दिनांक 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा जिसमें लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन अथवा ई - मित्र केन्द्र से पंजीयन करवा सकेंगे । इस हेतु दिनांक 1 अप्रेल 2021 से 10 अप्रेल 2021 तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पंजीकरण शिविर भी आयोजित किये जायेंगे । इन शिविरों के आयोजन हेतु सम्बन्धित जिला कलक्टर नोडल अधिकारी होंगे । इस हेतु विस्तृत दिशा - निर्देश राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी द्वारा जारी किये गये है । अतः कोविड -19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए संलग्न दिशा - निर्देशानुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना - पंजीकरण शिविरों का आयोजन कर इस अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ।Insurance

covid19-vaccination



मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा Insurance योजना हेतु सरकारी आदेश पीडीऍफ़ में

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा Insurance योजना हेतु सम्पूर्ण जानकारी पीडीऍफ़ में

निम्न प्राईवेट अस्पतालो मे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा Insurance योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा Insurance योजना हेतु निम्न अस्पतालों में निःशुल्क इलाज किया जायेगा

InsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsuranceInsurance

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

और नया पुराने
Publication of any key/guidebook to any textbook published by any university/board as part of their prescribed syllabus , does not violate the principles and laws of copyright . It is open to any member of the public to publish reviews/criticism/guide/key to the said website.