BSER REET Vacancy 2021 Details

बिंदु - रीट में एक सीट के लिए 50 बेरोजगारों में टक्कर | REET : प्रमाण पत्रों की वैधता में नहीं होगा बदलाव | रीट परीक्षा 26 सितंबर को होगी आयोजित | आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज | BSER REET Vacancy 2021 Details | REET Exam Pattern 2021 | रीट सिलेबस में 15 फीसदी बदलाव | ये रहेगा पैटर्न | ऐसे समझें रीट के पाठ्यक्रम में बदलाव को | रीट प्रथम लेवल | रीट द्वितीय लेवल |मेरिट में भी बदलाव |रीट सिलेबस में यह हुए बदलाव क्या जोड़ा क्या हटा | पात्रता अंकों में 5 से 20 फीसदी तक की छूट | REET Notification |REET SYLLABUS LAVAL - I | REET SYLLABUS LAVAL - II | FAQ REET
Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 
-------------------------------------------------

REET

BSER REET Vacancy 2021 Details

Name of BoardBoard of Secondary Education, Rajasthan
ExamREET 2021
Name of PostThird Grade Teacher
Total Post31,000 Vacancy
Exam Date26/09/2021
Job LocationRajasthan
Article CategoryExam Syllabus
Official Websitewww.rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Exam Pattern 2021

आरईईटी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं हैं।
Level 1 कक्षा I से V के शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षा
Level 2 कक्षा VI से VIII के शिक्षकों के लिए  आयोजित परीक्षा

रीट सिलेबस में 15 फीसदी बदलाव, ये रहेगा पैटर्न

प्रदेश में रीट 2021 के जरिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पाठ्यक्रम में पहली बार बड़ा बदलाव किया गया है।

 प्रदेश में रीट 2021 के जरिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पाठ्यक्रम में पहली बार बड़ा बदलाव किया गया है। रीट प्रथम व द्वितीय लेवल के पाठ्यक्रम में 15 फीसदी तक बदलाव किया गया है। इसस प्रदेश के युवाओं को फायदा मिलने की संभावना है। प्रदेश के युवाओं की ओर से लगातार दो साल सिलेबस में बदलाव की मांग उठाई जा रही थी। पिछले सप्ताह शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने युवाओं की इस मांग पर मुहर लगा दी थी। अब रीट की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी सिलेबस में बदलाव किया गया है। इस साल रीट परीक्षा 25 अप्रेल को प्रदेशभर में आयोजित होनी है। इससे पहले यह परीक्षा वर्ष 2018 में आयोजित हुई थी। परीक्षा के आवेदन 11 जनवरी से शुरू हो गए है।


*ऐसे समझें रीट के पाठ्यक्रम में बदलाव को

*रीट प्रथम लेवल:

इस परीक्षा के प्रश्न पत्र के प्रथम खंड में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, खंड द्वितीय व तृतीय में दो भाषाओं (हिंदी, अंग्रेज़ी ,संस्कृत,उर्दू,पंजाबी,गुजराती,सिंधी आदि में से दो) के प्रश्न पूछे जाते हैं। इन तीनों खंडों में एक दो बिंदुओं को छोड़कर ख़ास बदलाव नहीं हुए हैं। लेवल प्रथम के पांचवे खंड पर्यावरण के पाठ्यक्रम में काफी बिंदु बदले गए हैं। पर्यावरण अध्ययन में राष्ट्रीय प्रतीक, राजस्थान के जिले, हस्तकला, आभूषण, विरासत (दुर्ग,महल,किले),चित्रकला, लोकोक्तियां, लोकदेवता,यातायात के संकेत, जल के गुण, स्त्रोत, प्रबंधन, कलात्मक जल स्त्रोत, सिंचाई व पेयजल स्त्रोत, सौर परिवार भारत के अंतरिक्ष यात्री, पर्वतारोहण की कठिनाइयां,औज़ार, महिला पर्वतारोही तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आदि नए बिंदु जोड़े गए है।


*रीट द्वितीय लेवल:

लेवल द्वितीय के विज्ञान के पाठ्यक्रम में सजीव एवं निर्जीव , पौधों के प्रकार, भोजन के स्त्रोत, यांत्रिकी कार्य , वायुमण्डलीय दाब , घूर्णन गति, तापमापी, गोलीय दर्पण एवं प्रतिबिम्ब,लेंस एवं प्रतिबिम्ब,प्रकाश का अपवर्तन, विधुत धारा ,विधुत परिपथ, विधुत धारा के ऊष्मीय चुम्बकीय व रासायनिक प्रभाव, चुम्बक एवं चुम्बकत्व,प्लास्टिक एवं पर्यावरण, पदार्थ के भौतिक व रासायनिक परिवर्तन,प्राकृतिक संसाधन,पर्यावरण प्रदूषण व नियंत्रण, जैव विविधता, अनुकूलन, कचरा प्रबंधन, कृषि पद्धतियाँ, राजस्थान में उगाई जाने वाली कृषि फसलें आदि नए बिंदु शामिल किए गए है। सामाजिक अध्ययन के अभ्यर्थियों हेतु पाठ्यक्रम में इतिहास विषय में जैन व बौद्ध धर्म, महाजनपद काल, राजस्थान के प्रमुख राजवंशों का इतिहास, 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान का एकीकरण, प्रजामंडल ,जनजातीय व किसान आंदोलन, प्रमुख व्यक्तित्व ,कला संस्कृति , स्मारक, चित्रकला , लोकनाट्य, लोकनृत्य, लोक देवता , लोक संत, लोक संगीत, संगीत वाद्ययंत्र, स्थापत्य कला , वेशभूषा, आभूषण, भाषाएं आदि शामिल किए है। राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान का निर्माण एवं विशेषताएं, बाल अधिकार, बाल संरक्षण, लोकतंत्र में निर्वाचन एवं मतदाता जागरूकता, जिला प्रशासन एवं न्याय व्यवस्था आदि। भूगोल विषय के पाठ्यक्रम में अक्षांश देशांतर, पृथ्वी की गतियाँ, वायुदाब व पवनें, चक्रवात व प्रतिचक्रवात, सूर्यग्रहण व चंद्रग्रहण, पृथ्वी के जलवायु कटिबंध, पर्यावरणीय समस्याएँ व समाधान, भारत की मृदा ,खनिज व मानव संसाधन, राजस्थान की जलवायु, अपवाह तंत्र , झीलें, नहरें, नदी घाटी परियोजनाएँ, मृदा,वन तथा वन्यजीव, पर्यटन, अर्थशास्त्र में बीमा एवं बैंकिंग प्रणाली, भारतीय रिज़र्व बैंक , सहकारिता, शिक्षा शास्त्र में सूचना एवं संचार प्राद्योगिकी, सीखने के प्रतिफल आदि नए बिंदु जोड़े गए है।


*प्रदेश के युवाओं को फायदा इसलिए

प्रदेश के युवाओं को राजस्थान कला संस्कृति के अलावा अन्य टॉपिक शामिल होने से काफी फायदा होने की उम्मीद है। दूसरे राज्यों के भी सैकड़ों अभ्यर्थी रीट में शामिल होंगे। ऐसे में बेरोजगारों का कहना है कि अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों की राजस्थान के टॉपिक पर इतनी पकड़ कम समय में नहीं हो सकती है। इसलिए प्रदेश के युवाओं को भर्ती में पूरा फायदा मिलने की संभावना है।


*एक्सपर्ट व्यू: भूगोल, इतिहास व कला संस्कृति में शामिल हुए नए टॉपिक

रीट परीक्षा के पाठ्यक्रम में राजस्थान के भूगोल, इतिहास व कला संस्कृति को ध्यान में रखते हुए काफ़ी नए बिंदु जोड़े गए है। इनको पढऩे के लिए अभ्यर्थियों को लगभग 100 घंटे की अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी तभी पाठ्यक्रम को पूरा कर सकेंगे।

Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 

-----------------------------------------------------------

*बेरोजगारों की मांग पर शामिल हुए नए टॉपिक

बेरोजगारों की ओर से लंबे समय से यह मांग उठाई जा रही थी। बेरोजगारों की मांग पर रीट प्रथम व द्वितीय लेवल के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। इससे निश्चित तौर पर प्रदेश के युवाओं को फायदा मिलेगा।

रीट सिलेबस में यह हुए बदलाव क्या जोड़ा क्या हटा -

--------------------------------------------------

Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 

*मेरिट में भी बदलाव

रीट परीक्षा में पहले भर्ती की मेरिट में लेवल.2 में रीट.आरटेट में अंकों का 70 फीसदी और स्नातक के अंकों का 30 फीसदी वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी, लेकिन अब शिक्षक भर्ती में लेवल.2 में रीट.आरटेट के अंकों का 90 फीसदी व स्नातक के अंकों का 10 फीसदी वेटेज जोड़कर मेरिट बनेगी।


*पात्रता अंकों में 5 से 20 फीसदी तक की छूट

रीट में कई वर्गों को पात्रता अंकों में छूट दी गई है। आदेश के मुताबिक रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी अंकों तक की रियायत मिलेगी। रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं।

सामान्य /अनारक्षित :60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

अनुसूचित जनजाति: 55 अंक (नॉन टीएसपी &6 टीएसपी)

अनुसूचित जाति ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग : 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)

समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक : 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

दिव्यांग :40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

सहरिया जनजाति: &6 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 


 REET Notification- Download

Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 

REET SYLLABUS LAVAL - I : DOWNLOAD

Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 

REET SYLLABUS LAVAL - II : DOWNLOAD

Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 

FAQ REET : DOWNLOAD

Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 

-------------------------------------

 आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

*लेवल - प्रथम
*1. 10th मार्कशीट
*2. 12th मार्कशीट
*3. BSTC / DELED  मार्कशीट
*4. रीट 2017 परीक्षा दी हो तो प्रमाण पत्र
*5. आधार कार्ड
*6. फ़ोटो सिंगनेचर*  ✍️      👉, *black pen*
*7. विकलांग  हो तो प्रमाण पत्र 

*लेवल - द्वितीय
*1. 10 th मार्कशीट
*2. 12 th मार्कशीट
*3. BA मार्कशीट
*4. Bed मार्कशीट
*5. रीट 2017 परीक्षा दी हो तो प्रमाण
*6. फ़ोटो सिंगनेचर
*7. आधार कार्ड
*8. विकलांग हो तो प्रमाण पत्र


*आवेदन शुल्क

रीट लेवल.1 या रीट लेवल.2 केवल एक पेपर के लिए : 550 रुपए

रीट लेवल.1 व रीट लेवल.2 दोनों पेपरों के लिए :750 रुपए

Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 

-------------------------------

*रीट:ओबीसी काे शिक्षक भर्ती में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी


26 सितंबर काे रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य सरकार की और से कराई जानी प्रस्तावित है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हाे चुकी है। प्रदेश में जहां सभी वर्गों के लिए आरक्षण में विशेष छूट हैं।

भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 60% अंक, एसटी के लिए 55% अंक, एससी के लिए 55%, ओबीसी के लिए 55% और दिव्यांग निशक्तजन के लिए 45 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है लेकिन टीएसपी क्षेत्र में केवल 3 केटेगरी में ही आरक्षण की व्यवस्था है। जिसमें एसटी, एससी और सामान्य इन्हीं तीन श्रेणियों में आवेदन किए जा रहे हैं।

ऐसे में प्रदेश में ओबीसी वर्ग काे मिलने वाले 5% छूट का लाभ टीएसपी क्षेत्र में नहीं मिल रहा है। प्रदेश में ओबीसी और एमबीसी वर्ग को चयन के लिए 5% तक की छूट दी है। यानि 60% की जगह 55% अंक लाने हाेंगे। लेकिन अनुसूचित क्षेत्र में ओबीसी और एमबीसी के पद नहीं होने से इस क्षेत्र के इन वर्गों के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा दी गई 5% छूट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें 60% अंक ही लाने पर पात्र माना जाएगा।
------------------------------


REET : प्रमाण पत्रों की वैधता में नहीं होगा बदलाव, शिक्षा मंत्री डोटासरा 

REET

----------------------------------------------------------------------------------------
Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 

रीट परीक्षा 26 सितंबर को होगी आयोजित  


EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।
31 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए रीट परीक्षा 26 सितंबर को
Reet

*शिक्षामंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

*ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों के लिए पोर्टल होगा री ओपन

*21 जून से 5 जुलाई तक भरे जाएंगे आवेदन


राज्य में 31 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 'रीट' का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों के आवेदन के लिए पोर्टल फिर से ओपन होगा और 21 जून से 5 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही इस संबंध में संशोधित निर्देश जारी करेगा। इससे पहले रीट परीक्षा 25 अप्रैल को प्रस्तावित थीं लेकिन ईडब्ल्यूएस के आवेदन और जैन समाज के विरोध को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर इसे 20 जून को करवाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन फिर कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब जबकि प्रदेश में कोविड संक्रमण की दर कम हो रही है तो सरकार ने परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड 16 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों के आवेदन के लिए पोर्टल री ओपन होने के बाद अभ्यार्थियों की संख्या और अधिक हो जाएगी। ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क और आवेदन फीस में भी छूट दी जा सकती है। पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जा सकती है।



राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET):3 साल ही रखी जाए वैधता अवधि:- राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे पत्र


अजमेर

केंद्र सरकार के TET प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन किए जाने के बाद अब राजस्थान में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की वैधता को लेकर अभ्यर्थियों ने अपनी अपनी मांग करना शुरू कर दिया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर रीट की वैधता अवधि तीन साल ही रखने की मांग की है।

महासंघ से जुडे़ राजेन्द्रसिंह चौधरी ने कहा कि सीटेट केवल पात्रता परीक्षा है, जबकि रीट पात्रता के साथ साथ चयन परीक्षा भी है। इसलिए अगर वैधता अवधि बढ़ाई तो 17 लाख बेरोजगारों के साथ अन्याय होगा। इसलिए इसकी वैद्यता तीन साल ही रखने की मांग को लेकर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए। अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

गौरतलब है कि राजस्थान में होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आरटेट का अब नाम राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) है जो काफी चर्चा में रहती है। पूर्व में इसकी तिथि 25 अप्रेल थी,जिसे स्थगित कर 20 जून कर दिया गया। हालाकिं इस तिथि को लेकर भी असमजंस है और बोर्ड की ओर से कोई अन्य तिथि जारी नहीं की गई है। इसमें करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

*यह मामला

गत दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक ने सी टेट और टेट प्रमाण पत्रों को आजीवन वैद्य करने के लिए अमेंडमेंट जारी किया है। इस अमेंडमेंट को केंद्रीय विद्यालयों जैसी संस्था ने भी लागू कर दिया है। देश की शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी संस्था एनसीआरटी ने यह फैसला उच्च शिक्षा में नेट जेआरएफ के तर्ज पर अभ्यर्थियों के हक में निर्णय लेते हुए किया है और इस निर्णय में यह बताया गया है सभी राज्य सरकारों को 2011 के बाद के जितने भी टेट/रीट प्रमाण पत्र हैं । उन सब को फिर से आजीवन वैद्य मानते हुए नए सिरे से पुनः आजीवन वैधता के रूप में जारी करने के लिए आदेशित किया है।

Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 
------------------------------------------------

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा:केंद्र के आदेश को राजस्थान में लागू करे सरकार; आजीवन हो REET प्रमाण पत्र, राजस्थान रोजगार महासंघ ​​​​​​​ने उठाई मांग

केंद्र सरकार के TET प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन किए जाने के बाद अब राजस्थान में भी बेरोजगारों ने इस आदेश को राज्य में लागू करने की मांग शुरू कर दी है। राजस्थान रोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष असलम चौपदार ने राज्य सरकार से एक प्रमाण पत्र से नौकरी का नियम लागू करवा कर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) शिक्षक भर्ती जल्द पूरी कराने की मांग की है।

महासंघ का कहना है कि REET-2017 प्रमाण पत्र की वैधता बढ़वाने के लिए पिछले कई दिनों से ज्ञापन आदि के माध्यम से बेरोजगार राजस्थान सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें एक मौका और दिया जाए। कारण रीट परीक्षा 2 साल में कोरोना की वजह से नहीं हो पाई। नई रीट परीक्षा 5 बार स्थगित की जा चुकी है। इससे योग्य व्यक्ति और भी अयोग्य हो गए उनके साथ न्याय नहीं हुआ।


प्रभावित छात्र कुलदीप बेनीवाल के अनुसार सरकार को रीट की वैधता बढ़ानी चाहिए, जिससे योग्य बेरोजगार व्यक्तियों के साथ न्याय हो सके। बेनीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से हरियाणा, पंजाब और बिहार सरकार ने टेट की वैधता दो वर्ष बढ़ाई है। अतः राजस्थान सरकार को भी युवाओं के हित में वैधता बढ़ानी चाहिए। केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार वैधता बढ़ाती है तो राज्य सरकार नया सर्कुलर जारी कराए।

*यह मामला

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक ने सी टेट और टेट प्रमाण पत्रों को आजीवन वैद्य करने के लिए अमेंडमेंट जारी किया है। इस अमेंडमेंट को केंद्रीय विद्यालयों जैसी संस्था ने भी लागू कर दिया है। देश की शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी संस्था एनसीआरटी ने यह फैसला उच्च शिक्षा में नेट जेआरएफ के तर्ज पर अभ्यर्थियों के हक में निर्णय लेते हुए किया है और इस निर्णय में यह बताया गया है सभी राज्य सरकारों को 2011 के बाद के जितने भी टेट/रीट प्रमाण पत्र हैं । उन सब को फिर से आजीवन वैद्य मानते हुए नए सिरे से पुनः आजीवन वैधता के रूप में जारी करने के लिए आदेशित किया है।

*सरकार के आदेश का इंतजार
अभ्यर्थियों का कहना है कि राजस्थान सरकार को भी एनसीईआरटी के निर्णय का पालन करते हुए वैधता बढ़ानी चाहिए। कारण, शिक्षा क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों के लिए एनसीईआरटी को सभी राज्यों को अनुसरण करना अनिवार्य होता है। साथ में इस नियम में स्पष्ट तौर से पूर्व तिथि से लागू किया गया। अब अभ्यर्थी राज्य सरकार के फैसले के इंतजार में हैं कि राज्य सरकार इस नियम को अभी लागू करती है या बाद में करती है।

*पूर्व के प्रमाण पत्रों की वैधता अवधि हो रही है खत्म
अभ्यर्थियों का कहना है कि पूर्व के प्रमाण पत्र की वैधता अवधि समाप्त हो रही है। हाल ही दिनों में काफी युवाओं ने यह मांग भी रखी है, ऐसे में राज्य के सभी बेरोजगारों में यह उम्मीद जगी है कि राज्य सरकार सभी प्रमाण पत्रों की वैधता बढ़ाऐगी। राजस्थान में होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आरटेट का नाम राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) है जो काफी चर्चा में रहती है। पूर्व में इसकी तिथि 25 अप्रेल थी,जिसे स्थगित कर 20 जून कर दिया गया। इसमें करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
Reet 2021 | reet syllabus | reet syllabus 2021 | reet exam date | reet news | reet syllabus level 1 | reet exam | reet exam syllabus | रीट की लेटेस्ट 
------------------------------------------
REET प्रमाण पत्र की वैलिडिटी क्या है| reet syllabus pdf | reet syllabus download
REET प्रमाण पत्र की वैलिडिटी क्या है| reet syllabus pdf | reet syllabus download
REET प्रमाण पत्र की वैलिडिटी क्या है| reet syllabus pdf | reet syllabus download
REET प्रमाण पत्र की वैलिडिटी क्या है| reet syllabus pdf | reet syllabus download
Kkr Kishan Regar

Dear friends, I am Kkr Kishan Regar, an enthusiast in the field of education and technology. I constantly explore numerous books and various websites to enhance my knowledge in these domains. Through this blog, I share informative posts on education, technological advancements, study materials, notes, and the latest news. I sincerely hope that you find my posts valuable and enjoyable. Best regards, Kkr Kishan Regar/ Education : B.A., B.Ed., M.A.Ed., M.S.W., M.A. in HINDI, P.G.D.C.A.

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

और नया पुराने